Christmas 2024: जोया अख्तर की क्रिसमस पार्टी में लगा सितारों का मेला, सुहाना-गौरी के अलावा शाहिद ने की शिरकत
Share News
क्रिसमस पार्टी के अवसर पर फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने भव्य लंच का आयोजन किया। ऑल ब्लैक लुक में जोया बेहद सुंदर लग रही हैं। जोया ने इस इवेंट के लिए शिमरी कोर्ट पैंट वियर किया था।