China-Taiwan: चीन ने ताइवान के चारों ओर किया बड़ा सैन्य अभ्यास, द्वीपों की घेराबंदी की; तनाव बढ़ा
Share News
बीजिंग ने कहा कि यह सैन्य अभ्यास ताइवान के राष्ट्रपति लाइ चिंग-ते के खिलाफ एक दंडात्मक कार्रवाई है, क्योंकि उन्होंने चीन के ताइवान पर संप्रभुता के दावे को मानने से इनकार किया था। यह अभ्यास ताइवान के राष्ट्रीय दिवस के चार दिन बाद हुआ है।