Chardham Yatra: दो धामों के लिए जौलीग्रांट से भी हवाई सेवा, 70% तक हुई हेलीकॉप्टर की बुकिंग, जानें किराया
Share News
जौलीग्रांट से दो धामों बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए बीस जून तक हेलीकॉप्टर बुकिंग 70 प्रतिशत तक हो चुकी है। अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को गंगोत्री, यमुनोत्री, दो मई केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे।