Changes in Playing Conditions: टेस्ट में स्टॉप क्लॉक से वनडे में नई गेंद तक…ICC ने किए आठ बड़े बदलाव; जानें
Share News
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खेल को रोमांचक बनाने के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के नियमों में नए बदलावों की घोषणा की है। इनमें टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक से लेकर वनडे में 34 ओवर का खेल होने के बाद नई गेंद तक शामिल है।