Champions Trophy: BCCI के सामने PCB फिर पस्त; आपत्ति के बाद PoK को ट्रॉफी टूर से हटाया, अब इन शहरों से गुजरेगी
Share News
दुनिया की शीर्ष आठ टीमें अगले साल 50 ओवर की चैंपियंस ट्राफी में हिस्सा लेंगी जो 19 फरवरी से नौ मार्च तक कराची, लाहौर और रावलपिंडी की मेजबानी में खेली जाएगी। ट्रॉफी दौरा आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले एक प्रचार कार्यक्रम है।