Chakraful ka paani ke fayde: सुबह खाली पेट पिएं चक्रफूल का पानी, होंगे कई लाभ
Chakraful ka paani ke fayde:आपके किचन में रखे मसालों के डिब्बे में एक फूल जैसा दिखने वाला साबुत मसाला भी होगा. इसका अक्सर लोग कभी-कभार ही इस्तेमाल करते हैं, जब नॉनवेज आइटम, बिरयानी, पुलाव आदि बनाना हो. इसे चक्रफूल या स्टार एनिस (Star anise) कहते हैं. इसका स्वाद थोड़ा ताखी सा होता है. चक्रफूल में ढेरों पोषक तत्व, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण होते हैं. आयुर्वेद में इसे फायदेमंद औषधि माना जाता है. यदि आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो चक्रफूल का पानी पी सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे और क्या हैं इसके फायदे.