Wednesday, April 16, 2025
Jobs

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024:10वीं पास लड़कियों को मिलेगी हर महीने 500 रुपए स्कॉलरशिप, ऐसे चेक करें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

Share News

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने गर्ल चाइल्डस को आर्थिक मदद करने के लिए एक नई स्कॉलरशिप शुरू की है। ये स्कॉलरशिप हर वर्ष रेनुअल की जाती है। CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए 23 दिसंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए 10वीं पास छात्राएं अप्लाई कर सकती हैं। इकलौती संतान होना जरूरी इसमें ऐसी छात्राएं जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं, तो सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का फायदा ले सकती हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए CBSE की कुछ शर्तें जरूरी हैं। ये स्कॉलरशिप CBSE असोसिएट स्कूल की छात्राओं के भी काम आ सकती है। इसमें हर महीने 500 रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी। 23 दिसंबर 2024 तक होगा रजिस्ट्रेशन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए 23 दिसंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन होगा। ये रजिस्ट्रेशन विंडो सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 (रिन्यूवल) के लिए भी ओपन कर दी गई है। जहां पेरेंट्स और स्टूडेंट्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी चेक कर सकते हैं। ऐसे करें अप्लाई ये खबरें भी पढ़ें… अग्निवीर भर्ती कैंडिडेट्स कचरा गाड़ी से ले जाए गए:छत्तीसगढ़ सरकार ने नोटिस में कहा था रहने और खाने की होगी फ्री व्यवस्था ; 33 जिलों के उम्मीदवार शामिल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में अग्निवीर रैली के लिए युवाओं को रेलवे स्टेशन से कचरे गाड़ी में बैठाकर ले जाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें.. SSC CGL टियर-1 2024 रिजल्ट जारी:18 जनवरी से टियर-2 एग्जाम शुरू; 1,86,509 कैंडिडेट्स हुए क्वालीफाई, कैटेगरी वाइज देखें लिस्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 5 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर-1 रिजल्ट जारी कर दिया है। टियर -1 एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स अब टियर 2 में शामिल होंगे। इस एग्जाम से ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ कैटेगरी में टोटल 17,727 पोस्ट को भरा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *