Monday, April 7, 2025
Latest:
Jobs

CBSE बोर्ड प्रैक्टिकल एग्‍जाम की SOP जारी:स्टूडेंट्स को मैक्सिसम मार्क्स देने होंगे; 14 फरवरी तक कॉपी भी करनी होगी अपलोड

Share News

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन यानी CBSE ने प्रैक्टिकल एग्‍जाम्स के लिए SOP जारी की है। इसके मुताबिक, स्कूलों को प्रैक्टिकल की शुरुआत से ही सभी प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल के नंबर CBSE के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। रेगुलर स्‍टूडेंट्स के लिए, बोर्ड 1 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक प्रैक्टिकल एग्जाम करवाएगा। SOP के मुताबिक, स्टूडेंट्स के सही और मैक्सिमम मार्क्स पोर्टल पर एग्जाम के साथ ही अपलोड किए जाएंगे। इसके साथ ही एग्जामिनर को प्रैक्टिकल की सही कॉपी भी अपलोड करनी होगी। 10वीं के लिए कोई एक्‍सटर्नल एग्जामिनर नहीं SOP के मुताबिक, 10वीं के लिए कोई भी एक्‍सटर्नल एग्जामिनर नहीं बुलाया जाएगा। इसके साथ ही CBSE की तरफ से आंसर शीट भी उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। हाईस्कूल के लिए स्कूलों को प्रैक्टिकल की पूरी व्यवस्था खुद ही करनी होगी। 10वीं का प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और आंसर कॉपी को भी CBSE के रीजनल ऑफिस नहीं भेजना होगा। इसके साथ ही यदि कोई स्टूडेंट प्रैक्टिकल के दौरान नकल करता है, तो इसकी शिकायत भी CBSE रीजनल ऑफिस में की जाएगी। प्रैक्टिकल में इन बातों का रखना होगा ध्यान CBSE का ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें ये खबर भी पढ़ें.. CBSE CTET सिटी स्लिप जारी: 14 दिसंबर को पेपर; कैंडिडेट्स ज्यादा होने पर दो दिन तक चल सकती है परीक्षा, 136 शहरों में होंगे सेंटर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने CTET यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2024 एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी की है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सिटी स्लिप देख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें.. पीएम इंटर्नशिप स्कीम का लॉन्च रुका:1.25 कैंडिडेट्स को मिलना था फायदा; स्कीम में कम स्टाइपेंड जैसी 3 कमियां पीएम इंटर्नशिप योजना (PMIS) 2 दिसंबर को लॉन्च होने वाली थी, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है। इस स्‍कीम के तहत 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं के देश की टॉप 500 कंपनियों में पेड इंटर्नशिप दी जानी थी। इसके रजिस्‍ट्रेशन भी 15 नवंबर तक हुए थे। हालांकि, अब इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *