Tuesday, December 24, 2024
Latest:
Jobs

CAT एडमिट कार्ड आज होंगे जारी:170 शहरों में 24 नवंबर को होगी परीक्षा, जनवरी 2025 तक आ सकता है रिजल्ट

Share News

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के एडमिट कार्ड का लिंक आज 5 नवंबर, 2024 को एक्टिव कर दिया जाएगा। हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी होगा। तीन शिफ्ट में एग्जाम CAT एग्जाम रविवार, 24 नवंबर, 2024 को लिया जाएगा। ये एग्जाम तीन शिफ्ट में होगा। इस एग्जाम का रिजल्ट जनवरी 2025 के सेकेंड वीक में जारी होगा। कैंडिडेट्स इन स्टेप्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 170 शहरों में होगा एग्जाम CAT एग्जाम​ 170 शहरों में करवाया जाएगा। कैंडिडेटस को 5 शहरों का प्रेफरेंस सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिया गया था। अब हर साल 3 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स CAT एग्जाम देते हैं। CAT एग्जाम दो सेक्शंस में बांटा जाता है। CAT क्वालिफाइड कैंडिडेटस 21 IIM और 1000 से ज्यादा बी स्कूल यानी बिजनेस स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं। MBA डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए CAT में टॉप स्कोर होना जरूरी है। IIM कोलकाता करेगा एग्जाम का आयोजन
इस साल IIM कोलकाता CAT एग्जाम कंडक्ट करवाएगा। हर साल किसी न किसी IIM यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को CAT एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी दी जाती है। कॉमन एडमिशन टेस्ट में टॉप स्कोर के साथ पास होने वाले कैडिडेट्स देशभर में स्थित IIM व बिजनेस स्कूलों के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) और मैनेजमेंट में फेलोशिप (FPM)/ (PhD) प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। CAT रजिस्ट्रेशन फीस और एलिजिबलिटी क्राइटेरिया CAT कैंडिडेटस के पास बैचलर डिग्री होना जरूरी है। जनरल कैटेगरी के लिए मिनिमम 50 परसेंट मार्क्स या CGPA होना चाहिए। SC/ST/PWD के लिए 45 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है। ऐसे कैंडिडेटस जो अभी फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं, वे भी इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होते हैं। सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें… बैंक ऑफ बड़ौदा में 592 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 50 साल, एससी, एसटी के लिए फीस 100 रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, हेड, प्रोजेक्ट मैनेजर, डेटा इंजीनियर्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *