CAPF: अर्धसैनिक बलों में एक लाख से अधिक रिक्तियां, क्या खाली पदों को लेकर होगा ‘आवधिक कार्यबल मूल्यांकन’?
Share News
संसदीय स्थायी समिति ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में स्टाफ की जरुरत और वैकेंसी को त्वरित गति से भरने के लिए ‘आवधिक कार्यबल मूल्यांकन’ किया जाए। खाली पदों को भरने के लिए ‘फास्ट ट्रैक भर्ती तरीका’ अपनाया जाए।