Friday, December 27, 2024
Latest:
Business

BSNL ने ऑटोमेटेड कियोस्क लॉन्च किया:सिम कार्ड खरीद और अपग्रेड कर सकेंगे, 7 नई सर्विसेस शुरू; लोगो भी बदला

Share News

सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मंगलवार को सिम कियोस्क सहित 7 नई सर्विसेस लॉन्च की। टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये सर्विसेस लॉन्च की है। टेलिकॉम कंपनी का नया लोगो भी अनवील किया गया है। 1. फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए नेशनल वाई-फाई रोमिंग: BSNL ने अपने फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए एक नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस शुरू की है। इसका मतलब है कि यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के BSNL हॉटस्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। 2. BSNL ने की न्यू फाइबर-बेस्ड टीवी सर्विस की घोषणा: बीएसएनएल ने न्यू फाइबर-बेस्ड टीवी सर्विस की घोषणा की है जिसमें 500 से अधिक लाइव चैनल और पे टीवी ऑप्शन शामिल हैं। ये सभी फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के उपलब्ध हैं। 3. सिम कार्ड खरीदने, अपग्रेड करने के लिए कियोस्क: कंपनी ऑटोमेटेड कियोस्क के जरिए अपने सिम कार्ड का मैनेजमेंट आसान बनाना चाहती है। ये कियोस्क लोगों को 24X7 बेसिस पर आसानी से अपना सिम कार्ड खरीदने, अपग्रेड करने या स्विच करने में मदद करेगा। 4. भारत की पहली डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च: BSNL ने भारत का पहला डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) कनेक्टिविटी सॉल्यूशन लॉन्च किया है, जो सैटेलाइट और मोबाइल नेटवर्क को ब्लेंड करता है। यह सर्विस आपात स्थिति और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए है। 5. सिक्योर नेटवर्क के लिए स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन: BSNL के स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन ऑटोमेटिकली फिशिंग अटैंप्ट और मैलिशियस SMS को फिल्टर करते हैं। इसका उद्देश्य टेलीकॉम यूजर्स के लिए एक सुरक्षित संचार वातावरण बनाना है। 6. पब्लिक प्रोटेक्शन एंड डिजास्टर रिलीज सॉल्यूशन लॉन्च: BSNL ने पब्लिक प्रोटेक्शन एंड डिजास्टर रिलीज सॉल्यूशन लॉन्च किया है। ये एक रियल-टाइम डिजास्टर रिस्पॉन्स, कम्युनिकेशन और पब्लिक सेफ्टी के लिए एक सिक्योर, स्केलेबल और डेडिकेटेड नेटवर्क है। 7. माइनिंग ऑपरेशन्स के लिए प्राइवेट 5जी नेटवर्क पेश किया: C-DAC के कोलेबोरेशन से, BSNL ने माइनिंग ऑपरेशन्स के लिए एक प्राइवेट 5जी नेटवर्क पेश किया। यह नेटवर्क अंडरग्राउंड और लार्ज ओपन-पिट माइन्स में हाई स्पीड और लो-लेटेंसी कनेक्टिविटी देगा। पैन इंडिया 4जी सर्विस लॉन्च से पहले नया लोगो लॉन्च बीएसएनएल ने अपनी पैन इंडिया 4जी सर्विसेस के लॉन्च से पहले नया लोगो लॉन्च किया। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्र शेखर के साथ नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में नए लोगो अनवील किया है। यह लोगो “कनेक्टिंग भारत – सुरक्षित, किफायती और विश्वसनीय” के मिशन को दर्शाता है। निकट भविष्य में BSNL का रिचार्ज महंगा नहीं होगा BSNL के चेयरमैन और ND रॉबर्ट रवि ‘हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि हम निकट भविष्य में अपने टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं करेंगे। हम उपभोक्ता खुश रखना और उनका विश्वास जीतना चाहते हैं। हमें निकट भविष्य में टैरिफ बढ़ोतरी की आवश्यकता नहीं दिखती। BSNL के यूनीक मोबाइल नंबर लेने का मौका BSNL ने पोटेंशियल सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर में यूनीक मोबाइल नंबर प्राप्त करने का मौका मिलेगा। कंपनी ने कुछ नंबरों के लिए ई-नीलामी शुरू की है, जिसमें 9444133233 और 94444099099 जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *