BRS-BJP Tie-Up Speculation: क्या तेलंगाना में होने जा रहा बीआरएस-भाजपा का गठबंधन? KCR के रुख के बाद अटकलें तेज
Share News
भारत राष्ट्र समिति के नेता के. कविता ने अपने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को एक पत्र लिखा। आमतौर पर एक बेटी का अपने पिता को पत्र लिखा सामान्य सी बात है, लेकिन इस स्थिति ने तेलंगाना की सियासत में नई अटकलों को जन्म दे दिया।