Benefits of Dandelion : आप लोगों ने कई जंगली फूल देखे होंगे, लेकिन उनके फ़ायदों से अनजान है. उनमें से एक है डंडेलियंस जिसे सिंहपर्णी का फूल भी कहा जाता है. यह सबसे अधिक हिमालय में पाया जाता है. इतना ही नहीं इस फूल के कई फायदे भी हैं. यह पौधा BP और डायबिटीज का रामबाण इलाज है.