Boxing Day Test: लाइव मैच में 19 साल के कोंस्टास और कोहली के बीच हुई धक्का-मुक्की, फिर हुई बहस, देखें वीडियो
Share News
कोंस्टास ने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उनकी बहस सिराज और कोहली से भी हुई। लाइव मैच के दौरान कोंस्टास और कोहली के बीच टक्कर और फिर एक-दूसरे से बहस विवाद बन गया है। अब इस मुद्दे पर आईसीसी की भी नजर जा चुकी है।