BJP List: भाजपा ने सबसे अधिक इनको दिया टिकट… 13 जाट; इतने ब्राह्मणों पर खेला दांव; गुर्जर और यादव को भी मौका
Share News
भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की सूची में सोशल इंजीनियरिंग का दांव खेला है। जिन जातियों का मतदाता सूची में ज्यादा प्रतिनिधित्व है, उनका टिकटों में प्रतिनिधित्व ज्यादा दिखा है। राज्य में ओबीसी जातियों की आबादी करीब 42 फीसदी है।