Billie Eilish: लाइव कॉन्सर्ट में ग्रैमी अवॉर्ड विनर गायिका को किसी ने फेंककर मारा नेकलेस, मिला ऐसा रिएक्शन
Share News
Billie Eilish: ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायिका बिली एलिश के साथ हाल ही में लाइव शो के दौरान अभद्रता की गई। वे जिस समय प्रस्तुति दे रही थीं, उसी दौरान किसी ने उन पर नेकलेस फेंककर मारा। गायिका ने इसके बावजूद धैर्य दिखाया और प्रस्तुति देती रहीं।