Latest Bihar Vidhan Sabha Live: सदन में आज भी SIR पर सरकार के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन, यह विधेयक होंगे पेश July 23, 2025 shishchk Share NewsBihar Election: विपक्ष सदन के अंदर और बाहर एनडीए सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहा है। विपक्षी SIR को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं सत्ता पक्ष का आरोप है कि विपक्ष को विकास से कोई मतलब नहीं है। वह सदन चलना ही नहीं देना चाहते हैं।