Bihar Politics : चुभने वाली बयानबाजी ने बिहार की सरकार बदल डाली थी; नया साल आने से पहले याद आ रहा बहुत कुछ
Share News
Year Ender 2024 : आज साल का अंतिम दिन है और बिहार की राजनीति इस दिन तक देश की सुर्खियों में है। पिछले साल भी इस समय यही स्थिति थी। लेकिन, जैसे ही वर्ष 2024 आया तो बयानों का दंश बढ़ता गया। ऐसा कि राजनीति ही नहीं, सरकार भी बदल गई।