Bihar Police : दो किलो लहसुन और पांच सौ रुपये में बिकी पुलिस, लापता बेटे को ढूंढते की मांगी कीमत
Share News
Bihar Police : बिहार पुलिस ने अपनी कीमत दो किलो लहसुन और 500 रुपये लगाई है। यह आरोप है उस बुजुर्ग दंपति की, जिनका 32 साल का बेटा लगभग तीन साल से लापता है। पुलिस वाले ने कहा कि दो किलो लहसुन और 500 रुपये दो, तुम्हारा बेटा मिल जायेगा।