Bihar News: ‘शिक्षक हूं चुनाव से जुड़ा काम नहीं करूंगा’, यह कहते हुए स्कूल की छत पर आत्महत्या करने चढ़ गए BLO
Share News
विपक्षी पार्टियों के साथ अब अब धीरे-धीरे स्कूल के शिक्षकों भी चुनाव आयोग के इस फैसले का विरोध करने लगे हैं। एक उदाहरण काजी टोला के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। यहां बीएलओ ने काम करने से इनकार कर दिया।