Bihar News : लालू यादव ने पार्टी को लेकर बड़ा फैसला क्यों लिया? राजद अध्यक्ष ने संविधान बदल कद और पद तय किया
Share News
RJD News : राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक तरह से परिवार और अपनी पार्टी की वसीयत कर दी है। उन्होंने पद और कद का बंटवारा कर दिया है। पद वाले बड़े परिजनों की गवाही में सबसे छोटे तेजस्वी यादव को समकक्ष कद देने की वजह भी समझने लायक है।