Bihar News: बैन होने के 31 साल बाद भी चल रहा लॉटरी का कारोबार; बंगाल से होती है सप्लाई, स्टिंग में खुली पोल
Share News
Khagaria News: धंधेबाज घूम-घूम कर लॉटरी की टिकट बेच रहे। लखपति बनने का सपना देखने वाले लोग मुंह मांगी कीमत पर टिकट खरीदते हैं। बेची जा रही लॉटरी की टिकट पर मिजोरम, नागालैंड अंकित है। इसे बंगाल से यहां मंगाया जाता है।