Bihar News : नीतीश कुमार के चहेते विधायक ने शिक्षक पर पिस्टल तानकर दी धमकी, कहा- घर खाली करो वर्ना…
Share News
JDU Party: नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का कल विस्तार हुआ। भाजपा के 7 विधायक उधर राजभवन में शपथ ले रहे थे और उधर मुख्यमंत्री के चहेते विधायक एक शिक्षक को घर खाली कराने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अब पीड़ित शिक्षक ने मामला दर्ज कराया है।