Bihar News: ‘तेजस्वी यादव एसी-टोंटी चुरा ले गए’- भाजपा नेता के आरोप पर उखड़ा राजद, कहा- पहले विभाग से पूछ लेते
Share News
Tejashwi Yadav : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने आरोप लगाया है कि वह उप मुख्यमंत्री के रूप में जिस बंगले में रहे रहे थे, जाते समय उससे नल की टोंटी तक ले गए हैं। राजद ने इस बयान का कड़ा प्रतिकार किया है।