Bihar News : जब नदी उगलने लगी शराब तो पुलिस भी हो गई हैरान, भारी मात्रा में किया बरामद
Share News
Bihar : जहां एक तरफ पूरे बिहार में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है और सब कुछ बहा ले जाने पर आमादा है, वहीं दूसरी तरफ एक नदी ऐसी भी है, जो शराब उगल रही है। बिहार पुलिस ने नदी के अंदर से शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है।