Latest Bihar News : खाते में 7 करोड़, घर में 1500 सिम कार्ड, कई लैपटॉप; सत्तारूढ़ जदयू के नेता को EOU ने दबोचा July 20, 2025 shishchk Share NewsHarshit Mishra : आर्थिक अपराध इकाई ने रविवार को बिहार के सीमावर्ती सुपौल जिले में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के एक नेता को दबोचा। उसके खाते में 7 करोड रुपए थे। हर्षित मिश्रा नाम का यह नेता युवा जदयू का प्रदेश पदाधिकारी है।