Bihar News: ओडिशा STF ने मुंगेर से पकड़ा अवैध हथियार तस्करी का मास्टरमाइंड, पहले भी कई बार कर चुका था दौरा
Share News
ओडिशा STF ने अवैध हथियार निर्माण और तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर बिहार के मुंगेर से मास्टरमाइंड मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया है। असलम पहले भी कई बार ओडिशा का दौरा कर चुका था।