Bihar Flood Updates: इन 16 जिले के 12 लाख लोग झेल रहे त्रासदी, मोदी सरकार ने दिया 656 करोड़ रुपये का बाढ़ राहत
Share News
Bihar News: मोदी सरकार ने बिहार को 656 करोड़ रुपये का बाढ़ राहत पैकेज दिया है। यह राहत मद की पहली किस्त है। वहीं सीतामढ़ी और दरभंगा में पानी से घिरे गांवों में वायु सेना की मदद से सूखे राशन के पैकेट गिराए गए है।