Bihar: बिहार में जाति पर सियासत तेज, लालू ने पूछा-ऊ मुसहर हैं क्या? मांझी बोले- हमें अपनी जाति पर गर्व
Share News
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को गड़ेरिया जाति का बताया था। इस पर पलटवार करते हुए लालू ने बृहस्पतिवार को अपने ही अंदाज में सवाल उठाया-ऊ मुसहर हैं क्या? इस पर मांझी ने भी जवाब देने में देरी नहीं लगाई।