Bihar : पप्पू यादव को धमकी देने वाले ने उगला ऐसा राज कि फंस गए खुद सांसद, धमकाने वाला जाप का पुराना कैडर
Share News
Pappu Yadav : राजनीतिक महकमे से लेकर पुलिस मुख्यालय तक जिस बात की आशंका दबी जुबान से जताई जा रही थी, वही सच सामने आया है। वीडियो के जरिए सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने वाला उनका ही समर्थक निकला। उसने पूरा राज उगल दिया।