Latest Bihar : चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले शूटर की हुई पहचान, खुद को कहता बादशाह; पुलिस कर रही छापेमारी July 17, 2025 shishchk Share NewsBihar : खुद को बादशाह समझने वाला हत्या के आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है। इस मामले को सुलझाते हुए जिन दो आरोपियों की शिनाख्त की गई है, उनमें से एक पटना के पॉश एरिया बोरिंग रोड और दूसरा फुलवारी शरीफ क्षेत्र का रहने वाला है।