Bihar : कांग्रेस में जाते ही भगीरथ मांझी के परिवार में कलह, बेटी बोली- जदयू टिकट दे, हम पिता के खिलाफ लड़ेंगे
Share News
Bhagirath Manjhi : माउंटेन मैन दशरथ मांझी ने 22 वर्षों की कड़ी मेहनत से पहाड़ को काट कर रास्ता बना दिया था। लेकिन उसी घर में आज बिखराव की स्थिति है। दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी ने जदयू को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लेने के बाद लिया।