Bihar: कम दृश्यता ने उड़ानों को रोका, आसमान में कई चक्कर लगाने बाद किया गया कोलकाता, वाराणसी और पटना डायवर्ट
Share News
Bihar : सुबह के बाद भी कई घंटों तक आसपास में दृश्यता शुन्य रह रही है। इसका असर सड़क मार्ग से लेकर आकाश मार्ग तक दिख रहा है। स्थिति यह है कि बुधवार को एक-दो नहीं बल्कि कई फ्लाइट आसमान में लगभग 45 मिनट तक चक्कर लगाने के बाद भी लैंड नहीं कर सके।