Bihar: अस्पतालों में जाने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ी, NMCH के स्टूडेंट और डायल 102 के स्टाफ हड़ताल पर गए
Share News
डायल 102 के एंबुलेंस के कर्मी भी हड़ताल पर चले गए हैं। इनका कहना है कि नई एजेंसी के प्रति एंबुलेंस कर्मचारियें का कई बिंदुओं पर संशय बना हुआ है। एजेंसी इनका समाधान करने के बजाय मनचाहे ढंग से नियमों को जबरन लागू कर रही है।