Bhagwant Mann: लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण का शिकार हो गए पंजाब के मुख्यमंत्री, जानिए कितनी खतरनाक है ये समस्या
Share News
लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी लेप्टोस्पाइरा बैक्टीरिया के कारण होती है। चूहों के माध्यम से ये संक्रमण इंसानों में फैलता है। जानवरों के पेशाब (मूत्र) के संपर्क में आए भोजन-पानी या मिट्टी का नाक, मुंह, आंखों या त्वचा से संपर्क होने से ये संक्रमण हो सकता है।