Sports

BGT में खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम लीक मामला:BCCI ने तीन स्पोर्टिंग स्टाफ को हटाया; टीम इंडिया 3-1 से सीरीज हार गई थी

Share News

BCCI ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में टीम इंडिया की 1-3 से हार और ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर तीन कोचिंग स्टाफ को हटा दिया है। इसमें सहायक कोच अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई शामिल है। हालांकि, BCCI की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दैनिक जागरण ने सूत्रों के हवाले से तीन कोचिंग स्टाफ को हटाए जाने की खबर दी है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि नायर की जगह किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर सितांशु कोटक पहले ही टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं, दिलीप का काम सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे देखेंगे। ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन ली रू लेंगे, जो अभी IPL में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। वे 2008 से 2019 तक KKR टीम के साथ भी थे। उन्होंने 2002 से 2003 तक टीम इंडिया के साथ भी काम किया। उनका BCCI के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है। दिलीप और सोहम को भारतीय टीम के साथ तीन साल से ज्यादा समय हो गया था। जबकि, अभिषेक नायर 8 महीने पहले ही टीम के साथ जुड़े थे। BGT के दौरान गंभीर की ड्रेसिंग रूम में कही बात लीक हो गई थी
BGT के दौरान मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में लौटने के तुरंत बाद पूरी टीम से कहा कि अब बहुत हो गया। गंभीर ने खिलाड़ियों के गलत शॉट सिलेक्शन पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि नेचुरल गेम खेलने का बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों को सिचुएशन के हिसाब से खेलना होगा। गंभीर की यह बात लीक हो गई थी। उसके बाद गंभीर ने कहा था कि प्लेयर्स और कोच के बीच की बातचीत ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। इसे बाहर नहीं आना चाहिए। गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में तनाव की खबरों का भी खंडन किया था और कहा कि ये केवल रिपोर्ट हैं, इसमें सच्चाई नहीं। ——————————————- स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस IPL में रोमांचक सुपर ओवर थ्रिलर:स्टार्क की जादुई गेंदबाजी से दिल्ली ने राजस्थान को हराया, टेबल टॉपर बनी कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को IPL के 18वें सीजन के पहले सुपर ओवर में हरा दिया। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए मिचेल स्टार्क के खिलाफ 11 रन बनाए। दिल्ली से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने संदीप शर्मा के खिलाफ 4 गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *