Benefits of Cinnamon: इस तरह करें दालचीनी का सेवन, कई बीमारियों के लिए है काल
Benefits of Cinnamon: आपके रसोईघर में रखा ये लकड़ी जैसा दिखने वाला मसाला बड़े काम का है. इसका वर्षों से उपयोग आयुर्वेदिक उपचार के लिए होता आया है. खास कर बड़े-बड़े डांसर इसका चूर्ण बनाकर और इसे शहद में मिलाकर सेवन करते हैं. यह मसाला है दालचीनी जो बॉडी को लचीला बनाता है इसके साथ ही कई बीमारियों में कारगर है.