Be Happy Movie Review: अभिषेक को अभिनय से ब्रेक लेने की जरूरत, दो कदम पीछे जाकर नई छलांग की करें तैयारी
Share News
रेमो डिसूजा की बतौर निर्देशक मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत बांग्ला फिल्म शायद ज्यादा लोगों को पता नहीं और लोग यही मानते आए है कि वह फिल्म निर्माता वाशू भगनानी की अपनी बेटे को सुपरस्टार बनाने की जिद वाली फिल्म ‘फालतू’ से ही निर्देशक बने।