Monday, April 21, 2025
Sports

BCCI ने मुश्ताक अली ट्रॉफी से इम्पैक्ट प्लेयर नियम हटाया:इसी टूर्नामेंट से लागू हुआ था; 2 बाउंसर रूल को बरकरार रखा

Share News

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 से इम्पैक्ट प्लेयर नियम हटा दिया है। इतना ही नहीं, एक ओवर में 2 बाउंसर के नियम को जारी रखा है। BCCI ने सोमवार को स्टेट यूनिट्स को इसकी जानकारी दी है। ये दोनों नियम IPL और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू थे। 2 बाउंसर का नियम पिछले साल लाया गया था, जबकि इम्पैक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत 2023 से हुई थी। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों ही नियमों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगामी सीजन 23 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। वे नियम, जिनका रिव्यू हुआ…
इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन के बाद इम्पैक्ट प्लेयर पर दुनियाभर में बहस जारी है। कई सीनियर क्रिकेटर इन नियमों के समर्थन में हैं, तो कई विरोध कर रहे हैं। BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने पिछले दिनों कहा था कि इस बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा और इसकी जानकारी दी जाएगी। पंजाब SMAT में डिफेंडिंग चैंपियन, बडौदा को हराया था
पंजाब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतोर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगा। टीम ने बडौदा को 20 रन से हराते हुए पिछले सीजन का खिताब जीता था। इम्पैक्ट प्लेयर पर बहस… टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी बचाव, तो कुछ विरोध में हैं
3 दिन पहले बुधवार, 28 अगस्त को अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का समर्थन किया था। दूसरी ओर, IPL-2024 सीजन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऐरन फिंच और रिकी पोंटिंग सहित कुछ खिलाड़ियों ने इस नियम की आलोचना की थी। ——————————————————– डोमेस्टिक क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… रणजी ट्रॉफी- डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई पहला ही मैच हारी डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को रणजी ट्रॉफी-2024-25 में अपना पहला ही मुकाबला हार गई है। अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई को बड़ौदा ने मुंबई को 84 रन से हराया। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *