Saturday, March 15, 2025
Latest:
Sports

BCCI ज्वाइंट सेक्रेटरी चुनाव के लिए 1 मार्च को SGM:मुंबई हेडक्वार्टर में होगी बैठक, स्टेट एसोसिएशन को नोटिस भेजा गया

Share News

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए ज्वाइंट सेक्रेटरी के चुनाव के लिए स्पेशल जरनल मीटिंग (SGM) बुलाई है। SGM 1 मार्च को मुंबई में होगी। पिछले महीने जय शाह की जगह BCCI सेक्रेटरी के रूप में चुने गए देवजीत सैकिया के बाद से ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद खाली है। BCCI के संविधान के अनुसार, इस पद को 45 दिनों के भीतर भरना होगा। स्टेट एसोसिएशन को एक SGM नोटिस भेजा
सेक्रेटरी सैकिया की ओर से BCCI ने गुरुवार (6 फरवरी) शाम को स्टेट एसोसिएशन को एक SGM नोटिस भेजा गया। नोटिस में कहा गया है कि चुनाव मुंबई में BCCI हेड क्वार्टर में दोपहर 12 बजे होंगे। आमतौर पर SGM बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस देना होता है और BCCI ने वैधानिक आवश्यकता का पालन किया है। दो महीने से भी कम समय में दूसरी SGM
यह दो महीने से भी कम समय में दूसरी SGM है। पिछला चुनाव 12 जनवरी को हुआ था, जब नए सचिव (सैकिया) और नए कोषाध्यक्ष (प्रभतेज सिंह भाटिया) का चुनाव किया था। दोनों निर्विरोध चुने गए थे। संयुक्त सचिव पद के लिए भी कोई मुकाबला होने की संभावना नहीं है। नामांकन दाखिल करने से पहले आम सहमति बन जाएगी। पश्चिम क्षेत्र से किसी उम्मीदवार को यह पद मिलने की संभावना है। देवजीत सैकिया ही BCCI के सेक्रेटरी बनेंगे
देवजीत सैकिया को इसी साल 12 जनवरी को BCCI का सेक्रेटरी चुना गया था, जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। दोनों रविवार को BCCI की स्पेशल जरनल मीटिंग (SGM) में निर्विरोध चुने गए थे। इन दोनों के अलावा किसी और ने नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरा। ——————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… जायसवाल ने पीछे की ओर भागकर कैच पकड़ा: सॉल्ट कन्फ्यूजन में रन आउट; मोमेंट्स भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। यशस्वी जायसवाल ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका। ओवर में 26 रन देने के बाद हर्षित ने अगले ओवर में 2 विकेट लिए। श्रेयस अय्यर के थ्रो पर फिल सॉल्ट रन आउट हुए। श्रेयस ने आर्चर की लगातार बॉल पर सिक्स लगाए। शुभमन गिल ने रिव्यू लिया और आउट होने से बच गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *