Tuesday, April 29, 2025
Entertainment

BB-18 विनर करण वीर ने कविता विवाद पर तोड़ी चुप्पी:ट्रोलिंग के बाद उसका असली मतलब समझाया, बोले- नफरत की जंजीर तोड़कर बनाएं बेहतर दुनिया

Share News

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करणवीर मेहरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए विरोध जताया था। इसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर एल्विश यादव और कुशाल टंडन तक ने उनपर तंज कसा था। अब इस मामले पर करणवीर मेहरा ने रिएक्शन दिया है। साथ ही अपनी कविता का असली मतलब भी स्पष्ट किया है। करणवीर मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘आंख के बदले आंख लेने से पूरी दुनिया अंधी नहीं होगी, क्योंकि आखिरी में एक इंसान के पास अब भी एक आंख बची रहेगी। हम सब जानते हैं कि वह आखिरी इंसान कौन होगा। लेकिन असली सवाल ये है कि क्या आप नफरत की इस जंजीर को तोड़ना चाहेंगे और इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना चाहेंगे? मेरी उस कविता का असली मतलब यही था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मेरा दिल उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिसके वे हकदार हैं. हम डरे नहीं हैं, हम घबराए नहीं हैं। सुनील सर को कोट करते हुए- अगली छुट्टी कश्मीर में।’ करणवीर मेहरा के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जानें क्या थी करण की पोस्ट? करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था। इसमें उन्होंने एक कविता पढ़ी थीं। इस कविता में उन्होंने बताया कि कैसे आतंकवादियों ने धर्म के नाम पर देश को बांट दिया है और कैसे इंसानियत कहीं खो सी गई है। हालांकि, इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की गई थी। इतना ही नहीं यूजर्स के साथ ही एक्टर कुशाल टंडन ने भी उनपर तंज कसते हुए करणवीर मेहरा को पाकिस्तान तक भेजने की बात कही। इसके अलावा एल्विश यादव ने भी करण पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *