BAS: ISRO ने तैयार किया भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का ढांचा, स्पेस में एक साथ रह सकेंगे इतने अंतरिक्ष यात्री
Share News
इसरो भारतीय अंतिरक्ष स्टेशन के साथ अंतरिक्ष में शुरुआती चरण में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना बना रहा है। बीएएस का उद्देश्य अंतरग्रहीय अनुसंधान, जीवन विज्ञान और चिकित्सा अध्ययन समेत कई वैज्ञानिक प्रयासों को सुविधाजनक बनाना है।