Latest Bangladesh F-7BGI Crash: कैसे स्कूल से टकरा गया चीन निर्मित लड़ाकू विमान, हादसे को क्यों नहीं रोक पाया पायलट? July 21, 2025 shishchk Share Newsहादसे में ट्रेनिंग विमान के पायलट तौकीर इस्लाम सागर की मौत हो गई। हालांकि, जब लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था, तब पायलट जिंदा थे और उन्हें बचाने की काफी कोशिशें की गईं। लेकिन अस्पताल में उन्हें बचाया नहीं जा सका।