Bandaa Singh Chaudhary Review: बसंती और वीरू की रामगढ़ स्टेशन से आगे की कहानी, मजाक नहीं फिल्म ही ऐसी है
Share News
चूंकि ये कहानी पूरी फिल्मी है लिहाजा अपन भी सिरा वहीं से पकड़ते हैं, जहां से फिल्म के हीरो बंदा सिंह न पकड़ा। ‘शोले’ ताजा ताजा रिलीज हुई है। बंदा कपड़े ऐसे पहनता है कि उसका लंगोटिया यार भी समझ नहीं पाता कि वो जय बना है या वीरू।