Latest B Saroja Devi: दान की गईं अभिनेत्री बी सरोजा देवी की आंखें, पांच साल पहले जताई थी नेत्रदान की इच्छा July 15, 2025 shishchk Share Newsसाउथ की दिग्गज अभिनेत्री बी सरोजा देवी का 14 जुलाई को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर मनोरंजन जगत में दुख की लहर दौड़ गई।