Atul Subhash Suicide: ‘एक-एक हफ्ते तक नहाती नहीं थी…’, इस बात को लेकर पहली बार हुआ था अतुल-निकिता में झगड़ा
Share News
बंगलूरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष और उसकी पत्नी निकिता के बीच पहली बार झगड़ा नॉनवेज खाने को लेकर हुआ था। जुलाई 2024 में परिवार न्यायालय में दर्ज बयान में अतुल ने कहा था कि वह और उसका परिवार शाकाहारी है।