Atul Subhash Case: ‘जज ने मामला निपटाने के लिए मांगे पांच लाख’, पिता का आरोप; बेटे की मौत से सदमे में परिवार
Share News
सुभाष का शव बंगलूरू के मंजूनाथ लेआउट क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला था। उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली, जिसमें लिखा था- न्याय मिलना बाकी है। उनकी मौत के बाद से परिवार सदमे में है।