Assam: ‘2025 में उपलब्ध होगी मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप’; वैष्णव बोले- पूर्वोत्तर बन रहा विकास का नया इंजन
Share News
वैष्णव ने इस मौके पर क्षेत्र में रेलवे और आईटी उद्योगों के विकास में तेजी लाने के उद्देश्य से कई प्रमुख पहलों और परियोजनाओं की घोषणा भी की। असम में मोइनारबंद और सिन्नामारा में दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों के चालू होने का उल्लेख किया।