Latest Assam: मजदूरों को बचाने के लिए 300 फीट गहरे कोयला खदान में उतरेंगे नौसेना के गोताखोर, जानें पूरा मामला January 7, 2025 Share News300 फीट गहरे कोयला खदान में कल अचानक पानी भर गया था। इससे यहां करीब 15 से 20 मजदूर फंस गए हैं। हालांकि, अब सेना राहत बचाव कार्य में जुट गई है।