ASHA वर्करों को मिलेगा AI का साथ, गांव-गांव में मिलेगी ब्रेस्ट कैंसर को मात
Share News
AIIMS New Breast Cancer Detection Tool: भारत में जब तक ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामलों का पता चलता है, वो तब तक तीसरी या चौथी स्टेज तक पहुंच चुके होते हैं. कैंसर की जंग में इसी परेशानी से निपटने के लिए AIIMS ने अब आशा वर्करों और AI को साथ लाने की तैयारी की है.